अम्बेडकरनगर: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ने बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी कमेटी की सूची जारी करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का भी एलान कर दिया है।
बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी कमेटी में आधा दर्जन उपाध्यक्ष व एक दर्जन सचिव के साथ 27 सदस्य व एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनीसुर्रहमान अंसारी, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, आनंद वर्मा, अभिषेक सिंह, राम जगत प्रजापति, चौधरी उत्तम सिंह पटेल को उपाध्यक्ष नामित किया गया है जबकि ब्रहमदेव यादव, कैलाश नाथ निषाद, अशोक कुमार मौर्य, राम प्रताप यादव, शफीक खां, दिनेश कुमार सिंह, लालमणि गौड, हरीराम मौर्य, नरसिंह वर्मा, राज कुमार मौर्या, रवीन्द्र कुमार यादव, चन्द्रभान निषाद को जिला सचिव नामित किया गया है तथा जितेंद्र निषाद को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष राम शकल यादव व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने पदाधिकारियों को बधाइयां दिया। जिला कमेटी में जगन्नाथ यादव, चन्द्र प्रकाश यादव, रईस खां, राम किशोर बारी, पवन प्रजापति, लक्ष्मी चौहान, कासिम हुसैन, वंश राज विश्वकर्मा, श्रीमती दुर्गावती यादव, श्रीमती मालती वर्मा, राम जीत निषाद, जंग बहादुर चौरसिया, गंगा राम राजभर, बृजेन्द्र यादव, छट्टू शर्मा, विनोद प्रजापति, सुभाष यादव, हंसराज यादव, जयप्रकाश यादव, प्रेम चन्द्र यादव, अब्दुल करीम अंसारी, हरीराम बागी, फखरूद्दीन, कृष्णा मोहन तिवारी, रोशनलाल, राम गोपाल सिंह को सदस्य नामित किया गया है। जिलाध्यक्ष राम शकल यादव ने दावा किया है कि जिला कार्यकारिणी कमेटी में सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है।
समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद चौधरी को समाजवादी शिक्षक सभा, मोहम्मद असलम को अल्पसंख्यम सभा, गंगा शंकर साहू को व्यापार सभा, सुनील यादव को अधिवक्ता प्रकोष्ठ, शिव शंकर निषाद को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, जगन्नाथ कन्नौजिया को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, कमलेश निषाद को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, डॉक्टर अनिल कुमार यादव को चिकित्सा प्रकोष्ठ व हरि प्रसाद यादव को सैनिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारों सौंपी गई है।
बहरहाल समाजवादी पार्टी की बहुप्रतीक्षित जिला कार्यकारिणी कमेटी में कुल 57 लोग शामिल हैं जिसमें 10 लोगों को विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी दी गई है। सभी नवनामित पदाधिकारियो को बधाइयाँ मिलने का सिलसिला जारी है।