अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के टाण्डा विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित विधान सभा कमेटी का एलान कर दिया है जिसमें 06 उपाध्यक्ष व 09 सचिव सहित 13 सचिव भी शामिल हैं। बुनकर नेता मुशीर आलम को महासचिव पद पर आसीन किया गया है जबकि पप्पू दूबे को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
समाजवादी पार्टी टाण्डा विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव ने तीन पृष्ठी पर 31 सदस्यीय कार्यकारणी की घोषणा किया है। टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सिटकहाँ निवासी बुनकर नेता मुशीर आलम पुत्र मोहम्मद हनीफ को विधान सभा महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गई है। कृपाराम वर्मा बलिकरन राजभर, मोहम्मद अशरफ (लाल बाल सभासद), वसीम खान, सूर्यभान चौहान, गुड्डू पाल को विधान सभा उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि लालचन्द कन्नौजिया, सीताराम यादव, ज़ुल्फेखार अहमद, संदीप वर्मा, प्रभात नट, राम वचन चौरसिया, अंगद निषाद, कृष्ण कुमार यादव, अम्बिका त्रिपाठी को विधान सभा सचिव मनोनीत किया गया है। जबकि इसरार अंसारी, हरिराम विश्वकर्मा, सुधाकर यादव, राजेश गुप्ता, विशाल प्रजापति, शिवकुमार गौतम, शकील अंसारी, तौफ़ीस अहमद, कमरुज्जमा, सबीहुल हसन, मन्नू गौड़, संतोष यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सकल यादव व महासचिव मुजीब अहमद सोनू सहित कसीम अशरफ आदि ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयां दिया है।
सपा की टाण्डा विधानसभा कमेटी घोषित – बुनकर नेता को मिला बड़ा स्थान


