बलिया। रसड़ा क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भव्य मेला लगाया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं समेत बुढे, युवा एवमं बच्चों ने पुजा अर्चन कर मेला का लुत्फ उठाया। इस मौके पर मेला में लगे चाट, पकौड़ी, छोला, जलेबी आदि के दुकानों पर काफी भीड़ रही। श्रद्धालु महिला, पुरुष व अपने परिजनों संग बच्चों का भोर से ही टौंस नदी के किनारे स्नान आदि के लिये भीड़ उमड़ने लगी। जहां स्नान आदि के उपरान्त ब्राम्हणों को गुड़, तिल, चीउरा आदि दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। तत्पश्चात बाबा लखनेश्वर नाथ महादेव व श्रीहरि विष्णु भगवान जी के मंदिर पर जाकर बाबा के दरवार में मत्था टेका। इस मौके पर श्रीहरि विष्णु भगवान के आदमकद प्रतिमा को आकर्षक ठंग से श्रृंगार किया गया था। यहां पिछले तीन दिनों से विद्वान वैदिक ब्राम्हणों द्वारा किये जा रहे श्रीविष्णु सहस्त्रनाम् पाठ के समापन के उपरान्त भव्य तरीके से हवन पूजन किया गया। अपराहन से मौसम साफ होने व भगवान भास्कर के दर्शन देने से काफी खुशगवार माहौल रहा। इस दौरान दिन भर श्रद्धालुओं के तांता से पूरा किला परिक्षेत्र गुलजार रहा। मंदिर के महंत श्री दीनदयाल दास ऊर्फ बालक बाबा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर आशीर्वचन प्रदान की। सुरक्षा के मद्देनजर स्वयं कोतवाल सौरभ राय अपने पुलिस टीम के साथ तैनात रहे। महिलाओं की सुरक्षा हेतु आधे दर्जन की संख्या में महिला कांस्टेबलों की भी तैनाती की गई थी।