बलिया पुलिस अपनी सतर्कता व जागरूकता का सबूत देते हुए चार पशु तस्करों तथा दो शातिर चोरों को गिरफ़्तार करते हुए ट्रक बाइक, तमंचा, कारतूस व गोवंशों को बरामद करने का दावा किया है।
बलिया पुलिस कप्तान के सख्त आदेश व अपर पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में रसड़ा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का लगातार कार्य करती नज़र आ रही है। सब-इंस्पेक्टर विजय नारायण राय, सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र नाथ सिंह व सब-इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा वाहनों के चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल, एक ठेला व एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मंटू कुमार राजभर पुत्र मुन्ना राजभर निवासी रसड़ा सुल्तानपुर थाना फेकना व बलेन्दर राजभर पुत्र सरल राजभर निवासी खड़सरा हैं। दूसरी तरफ देर रात्रि में आज़मगढ़ की तरफ से आ रहे दस टायरा ट्रक संख्या यूपी-58-एटी-2476 पर पशुओं की तस्करी की सूचना पर संवरा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई जहां पहुंचे ट्रक ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सतर्कता व अवरोध के कारण पास में ही एक पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने गहरा बंदी कर नरेंद्र यादव पुत्र परशुराम, विजय बहादुर पुत्र राम अचल, अनुराग यादव पुत्र राम मूरत व सुजीत यादव पुत्र राम सूरत को हिरासत में ले लिया तथा ट्रक से 19 गोवंश (सांड) जिंदा व एक गौवंश मृत्यु हालत में बरामद किया। पुलिस ने अपराध संख्या 11/20 पर 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहट मुकदमा दर्ज कर ट्रक को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।
(नोट:जनपद बलिया की किसी भी घटना, दुर्घटना, समस्या आदि की सूचना पत्रकार अखिलेश सैनी को तत्काल 99189 08706 पर दीजिए, हम आपकी खबरों को प्रमुखता:से प्रकाशित करेंगे तथा सूचना/जानकारी देने पर आपके नाम भी गुप्त रखा जाएगा।)