WhatsApp Icon

लॉकडाउन के दौरान नौनिहालों ने किया ऐसा कमाल कि मच गया धमाल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महाजंग के दौरान नौनिहालों ने एक ऐसा एप्प बना कर तहलका मचा दिया है जिससे घर बैठे एक साथ 100 लोग आपस मे जुट कर वीडियों कालिंग से ही नहीं बल्कि चैटिंग से भी बातचीत कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि एप्प निःशुल्क व पूरी तरह सुरक्षित है।
आपको बताते चलेंकि ऐतिहासिक बुनकर नगरी टाण्डा के पांच युवाओं की टीम से मिलकर एक ऐसा एप्प तैयार किया है जिसके माध्यम से आप कहीं भी हो एक साथ 100 लोगों से वीडियों कालिंग कर बात चीत कर सकते हैं और आवश्यक हो तो ग्रुप चैटिंग अर्थात लिख कर भी बातचीत कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर फेस मीट ( FaceMeet ) नाम से उपलब्ध ये एप्प निःशुल्क के साथ पूरी तरह सुरक्षित होने का भी दावा किया गया है। सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल ने इन युवाओं का उत्सावर्धन करते हुए स्पॉन्सर करने का कार्य किया है जिससे युवाओं में नया जोश भर गया है। एप्प डाउनलोड करने के लिए इसे टच करें।  
उर्दू अदब क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके मोहल्लाह कस्बा निवासी शायर खालिद आज़म के बड़े पुत्र माज़ खान, मीरानपुरा निवासी नूरूल्लाह खान के पुत्र आतिफ नूर खान व प्रसिद्ध सपना स्टूडियो के प्रोपराइटर कुतुब आलम के पुत्र अदनान कुतुब सहित मोहम्मद असद व मोहम्मद आवैस ने मिलकर इस एप्प को लांच किया है। फेस मीट एप्प से पूर्व इन नौनिहालों ने हिन्द शेयर ( Hind Shear) के नाम से भी एक एप्प गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया था जिससे आम लोगों को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वीडियों, फ़ोटो व डाटा ट्रांसफर करने में बड़ी मदद मिल रही है। सभी नौनिहाल आपस मे मित्र हैं और हाल ही में स्थानीय डीएवी एकेडमी से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। युवाओं ने बताया कि कक्षा 9 से ही वो लोग गेम्स् आदि काफी खेलते थे और इधर कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से उनके मन मे इच्छा हुई कि घर बैठे निःशुल्क वीडियों कालिंग कर एक दूसरे से जुटा जाए और इस तरह उनकी मेहनत सफल हुई। आपको बताते चलेंकि गूगल प्ले स्टोर पर ग्रुप वीडियों कालिंग के कई एप्प्स हैं लेकिन अधिकांश एप्स में पेमेंट करना होता है तो कई एप्स सुरक्षित नहीं हैं जबकि face Meet काफी सुरक्षित व आसान है।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.