अम्बेडकरनगर: अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने जन शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की लापरवाही देख कर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दो दिन में सभी लंबित व डिफॉल्टर संदर्भो का निस्तारण करते हुए IGRS पोर्टल पर आख्या अपलोड कर दें। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की मंशानुसार व जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जन सुनवाई निवारण पोर्टल को सशक्त बनाने की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है इसलिए जितने भी मामले लंबित हैं सभी की रिपोर्ट आख्या दो दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड होनी चाहिए और इसके बाद होने वाली समीक्षा बैठक में किसी तरह का कोई बहाना नहीं सुना जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह व आर.बी यादव सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लंबित IGRS की आख्या दो दिन में पोर्टल पर करें अपलोड – एडीएम


