WhatsApp Icon

राष्ट्रपिता की अस्थाई प्रतिमा के सामने सपाइयों ने किया मौन प्रदर्शन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अहिंसा के पुरोधा व देश के राष्टपिता महात्मा गान्धी की जयंती के अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। जिलाध्यक्ष राम सकल यादव की अध्यक्षता व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संचालन में कलेक्ट्रेट के पास स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अस्थाई प्रतिमा स्थापित कर उसके समक्ष मौन प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे चले मौन प्रदर्शन के दौरान अधिकांश कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल तक बंद कर रखा था हालांकि कोविड 19 के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां अवश्य उड़ाई गई। मौन प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग तो दूर कार्यकर्ता मास्क तक नहीं लगाए हुए थे।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रर के पास राष्ट्रपिता की अस्थाई प्रतिमा स्थापित कर मौन प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, राम मूर्ति वर्मा, अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, गोपीनाथ वर्मा, हाजी अकमल जुगनू, राजितराम यादव, अनीसुर्रहमान अंसारी, धर्मेंद्र यादव, अजीत यादव, महेंद्र यादव, मुसाब अजीम, अंकुर मांझी,
फैज़ान खान, संदीप यादव, डॉक्टर संदीप सिंह, प्रद्युमन यादव, मोहम्मद सईम, अनुज दूबे, मंजीत मौर्य, रईस खान, कसीम अशरफ, कुंदन यादव, फ़िरोज़ सिद्दीकी, राकेश यादव, पप्पू यादव, अभिषेक सिंह, उसैद सिद्दीकी, मोहम्मद आसिम, विशाल यादव, मुशीर आलम अंसारी, मंज़ूर अहमद, अरसुर्रहमान, अंकुश पटेल, जफर हयात, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिला महासचिव श्री सोनू ने कहा कि प्रदर्श में अपराधों की बाढ़ आ गई है और सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है तथा लोकतांत्रिक ढंग से आक्रोश प्रकट करने वालों पर तानाशाह सरकार पुलिस को गलत तरीके से इस्तेमाल कर लाठी डंडों से पिटवा रही है लेकिन सपाइयों की आवाज़ को कोई भी दबा नहीं सकता है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!