बलिया (नवल जी) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बलिया जनपद के गोपालपुर घाट दुबे, छपरा से गंगा यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं यूपी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह एवं सूर्यप्रताप शाही सहित कई मंत्री उपस्थित रहे। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने गंगा पूजन एवं आरती कर नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की।बलिया से कानपुर तक जाने वाली गंगा यात्रा के लिए तैयार गंगा रथ को झंडी दिखा कर रवाना भी किया। मंच से बोलते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना सभी की ज़िम्मेदारी है। गुजरात मे नर्मदा और साबरमती नदियों को स्वच्छ कर बीमारियों को भी कम किया।प्रधानमंत्री के प्रयासों से फैक्ट्रियो के पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी प्लांट लगाने की शुरुआत किया जिसके लिए पैसे भी दिए गए तभी गंगा में शुद्ध पानी रहा है। गंगा माँ है तो हम सभी उनके परिवार के सदस्य है। गंगा को प्रदूषण से बचाने और हरित क्रांति लाने पर खासा जोर दिया।