WhatsApp Icon

रविवार को माफिया खान मुबारक का आवास भी हुआ ध्वस्त – वीडियों देखें

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: टॉपटेन माफिया खान मुबारक के आवास पर भी रविवार को पुलिस का बुल्डोजर चला जिसके कारण पूरा आवास मलबों में तब्दील हो गया। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर शासन की मंशानुसार जनपद के टॉपटेन अपराधियों पर पुलिस ने कार्यवाही तेज़ कर रखी है। अमरोहा जेल में बंद माफिया खान मुबारक के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत लगातार कार्यवाही हो रही है। पुलिस का आरोप है कि अपराध के रास्ते अर्जित किये गए धन से बनाई संपत्तियों को नष्ट व कुर्क किया है रह है। माफिया खान मुबारक के साथ कटेहरी ब्लाक प्रमुख व माफिया अजय सिंह सिपाही पर भी पुलिस शिकंजा कसने के दावा कर रही है हालांकि अभी माफिया अजय सिपाही व उनके करीबियों के बैंक खातों को सीज करने तक ही कार्यवाही सीमित है।
टाण्डा हंसवर मुख्य मार्ग पर स्थित खान मुबारक के गाँव हरसम्हार की सड़क पर स्थित बंगला नुमा मकान को पुलिस ने अवैध धन से बनाये जाने का दावा करते हुए पहले मकान के अंदर से सभी सामानों को निकाला और फिर बड़ी जेसीबी मशीन के माध्यम से देखते ही देखते धराशाई कर दिया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा कार्यवाही के दौरान टाण्डा हंसवर मार्ग पर हरसम्हार गांव के दोनों तरफ मार्गों को बंद कर दिया गया था। पुलिस दावा है कि माफिया खान मुबारक की लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पहले ही ध्वस्त किया आज चुका है जबकि पौने दो एकड़ फसल पर ट्रैकर चलवाते हुए पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

माफिया के आवास को घ्वस्त करने की पूरी वीडियों इसे ■ टच कर देखें

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.