अम्बेडकरनगर: बसखारी बाजार में रविवार रात्रि को गैंगरेप के खिलाफ जय भीम चेतना समिति ने मौन जुलूस निकाल कर आक्रोश प्रकट किया। जय भीम चेतना समिति ने महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को बलात्कारियों के विरुद्ध करवाई करने के लिए ज्ञापन दिया। जय भीम चेतना ट्रस्ट के संरक्षक सैयद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू के अध्यक्षता में बसखारी में मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस जलालपुर रोड के बौद्ध मठ से अकबरपुर रोड बसखारी के सरकारी अस्पताल तक निकाला गया। इस मौन जुलूस में जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। इसके अलावा जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव कुमार ने प्रदेश महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल को बलात्कारियों के विरुद्ध करवाई करने के लिये ज्ञापन दिया। इस जुलूस में आसिफ प्रधान डांडो ग्राम सभा, गुरु प्रसाद सभासद प्रतिनिधि, ज़हीन अब्बास सभासद , राज खान सपा नेता, फिरोज़ हैदर, सैयद तसहीर अशरफ , विशाल कुमार, निनकु, राम सागर, राम नयन आदि मौजूद रहे।
मौन कैंडल मार्च निकाल कर गैंगरेप आरोपियों को कड़ी सजा देने की किया मांग
