अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र में रविवार की सुबह मार्निंग वॉक पर निकले युवक से चार बदमाशों ने डंडों से मारपीट कर सोने की चैन छीन लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। पीड़ित ने लिखित शिकायत कर कोतवाली पुलिस से न्याय व सुरक्षा की गोहार लगाई है।
पीड़ित में टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में स्थित बस स्टेशन से थिरुआपुल की तरफ स्थानीय सेवालाल निषाद मार्निग वॉक करने निकले थे कि प्रातः 4:15 बजे कोतवाली कार्यालय से मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित नईम चाय वाले कि दुकान के पास चार बदमाशों ने डंडों से पैर पर मार कर नीचे गिरा दिया और गले में पहनी हुई 20 ग्राम सोने की चैन को छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय व सुरक्षा की गोहार लगाई है। कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जा रही है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से सोने की चैन छीनकर बदमाश हुए फरार
