अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने रविवार को एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से पूरा का पूरा गांव एमआईएम पार्टी में शामिल हो रहा है उससे साबित हो रहा है कि नाम निहाद सेकुलर पार्टियां मुसलमानों के साथ सिर्फ धोखा ही कर रही हैं। रविवार को कई गांव में पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से सामाजिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उस दौरान समाजवादी पार्टी पर खुल कर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के ताबूत में मजलिस में पहली कील ठोकी थी और आगमी 2022 के चुनाव में मजलिस समाजवादी पार्टी के ताबूत में अंतिम कील भी ठोकने का काम करेगी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सैफ खान, वरिष्ठ कार्यकर्ता सद्दाम हुसैन, सरफराज, हासिम, कासिम, उमर शोएब, जियाउर्रहमान, जफर अंसारी, गोपी नाथ आदि मौजूद रहे। स्वागत समारोह के दौरान दर्जनों गाँव में लोगों को मजलिस की सदस्यता भी ग्रहण कराए जाने का दावा किया गया। उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव इरफान पठान का फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया गया।
मुसलमानों के साथ सिर्फ धोखा किया जाता है – इरफान पठान
