अम्बेडकरनगर: हाथरस व बलरामपुर में हुए गैंगरेप मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया जिसको लेकर पुलिस व सपाइयों के बीच झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने सपाइयों को हिरासत में ले लिया हालांकि कुछ दी बाद निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली से मात्र चन्द कदम की दूसरी पर स्थित पटेल तिराहा पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेशीय नेता महेंद्र यादव के नेतृत्व में हाथरस व बलरामपुर में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने का प्रयास किया जिसपर स्थानीय पुलिस ने पुतला अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया जिसको लेकर सपाइयों व पुलिस में झड़प हुई। पुलिस के सामने पुतला जलाने में सपाई असफल हुए जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 11 सपाइयों को हिरासत में ले लिया। छात्र नेताओं को हिरासत में लेने की सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सकल व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने तत्काल उच्च अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल रिहाई करने को कहा जिसके बाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश लार सभी प्रदर्शन कारियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। श्री सोनू ने बताया कि 02 अक्टूबर अर्थात कल समाजवादी पार्टी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट के समीप प्रातः 11 बजे से मौन प्रदर्शन कर मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
मुख्यमंत्री का पुतला जलाने को लेकर पुलिस व सपाइयों में झड़प – गिरफ्तार


