अम्बेडकरनगर: भूमि विवाद में एक पक्ष को थाने पर बैठाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम व प्रदर्शन किया जिससे अलीगंज पुलिस बैकफुट पर आते हुए हिरासत में लिए लोगों को बिना शर्त रिहा किया जिसके बाद मार्ग जाम व प्रदर्शन समाप्त हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगंज थानाक्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर स्थित महरोत्रा पेट्रोल पंप के निकट एक भूमि को लेकर स्थानीय निवासी बासदेव व भाजपा नेता शंकर गुप्ता के बीच विवाद चल रहा है। आरोप है कि बासदेव ने अपने मकान से शंकर गुप्ता की भूमि की तरफ एक दरवाजा खोल दिया जिसको पुलिस में शिकयत हुई तो अलीगंज पुलिस ने बासदेव व उनके पुत्र उपेंद्र तथा पत्नी को थाने पर बैठा दिया तथा बासदेव द्वारा खोले गए रास्ते को बंद करवा दिया। बासदेव आदि को पुलिस द्वारा पकड़ने की सूचना से नाराज़ स्थानीय लोगों ने महिलाओं के साथ पेट्रोल पंप के सामने टाण्डा अकबरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश से बैकफुट पर आई अलीगंज पुलिस ने आननफानन में बासदेव व उपेंद्र आदि तत्काल रिहा कर दिया। मार्ग जमा कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आने बीच बासदेव व उनकी पत्नी व पुत्र को देखकर रास्ता खोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस भाजपा नेता के दबाव में काम कर रही है जबकि पुलिस का कहना है कि बासदेव ने जबरन दीवार तोड़कर दरवाज़ा लगाने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत पर पूंछतांछ के लिए थाने पर बुलाया गया था।
बहरहाल ग्रामीणों द्वारा मार्गजाम व प्रदर्शन करने के कारण बैकफुट पर आई अलीगंज पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को तत्काल रिहा कर दिया जिससे मामला शांत हो सका।
मार्ग जाम व प्रदर्शन से बैकफुट पर आई अलीगंज पुलिस – जानिए मामला


