अम्बेडकरनगर: शासन के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार माफियाओं पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। मंगलवार को माफिया खान मुबारक द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनवाये गए कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कराया था और बुधवार को पौने दो एकड़ खेत में लगी फसल को पुलिस ने ट्रैक्टर चलवा कर नष्ट कराया तथा 72 लाख रुपये की अनुमानित भूमि को कुर्क कर बोर्ड लगा दिया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि टॉपटेन कुख्यात अपराधी माफिया खान मुबारक की उसके पैतृक गांव हरसम्हार में पौने दो एकड़ लगभग 72 लाख रुपये के खेत में लगभग एक लाख रुपये कीमत की फसल लगी हुई थी जिसे ट्रैक्टर से नष्ट करवाते हुए गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क कर खरीदने बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा मुबराक गैंग के सक्रिय सदस्य व एक लाख रुपये के इनामिया बदमाश परवेज़ पुत्र सुबराती व 50 हज़ार रुपये की इनामिया उसकी पत्नी रुबीना निवासीगण मखदूम नगर थाना अलीगंज की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि मंगलवा को माफिया खान मुबराक द्वारा अर्जित किये गए अवैध रुपयों से हंसवर में निर्मित 20 दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स का ध्वस्तीकरण कार्य गया था और बुधवार को लगभग 72 लाख रुपये कीमत के खेत की फसल नष्ट करते हुए कुर्क किया गया है जबकि इससे पूर्व लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है।
बहरहाल माफिया खान मुबराक व उसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा और खेतों में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर पौने दो एकड़ खेत को कुर्क कर लिया है।
माफिया खान मुबारक के खेतों में पुलिस ने ट्रैक्टर चलवा कर किया लाखों की भूमि ज़ब्त


