अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर कुख्यात माफिया खान मुबारक की अवैध समपत्तियों के ध्वस्तीकरण में बचे कार्य को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीसरे दिन शुक्रवार को पूरा किया गया लेकिन इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई और उसकी तश्वीर भी सोशल मीडिया सेल ने स्वयं वायरल भी किया।
आपको बताते चलेंकि जनपदीय पुलिस की लिस्ट का टॉपटेन कुख्यात शातिर माफिया खान मुबारक व उनके गुर्गों पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों को ध्वस्तीकरण करने तथा उन्हें कुर्क करने की कार्यवाही शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आरोप है कि माफिया खान मुबारक द्वारा अवैध रूप से अर्जित 20 दुकानों पर आधारित एक कॉम्प्लेक्स हंसवर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बना था जिसे कई थानाक्षेत्रों की पुलिस टीम ने मिलकर बुधवार को गिरना शुरू किया था। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने कॉम्प्लेक्स की दीवारें काफी मजबूत थी जिसे शुक्रवार बड़ी मशीनों के माध्यम से ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान कई थानाक्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद रहा लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड 19 प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई। पुलिस कार्यालय के सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी फ़ोटो व वीडियों को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंडिंग व मास्क का कड़ाई से पालन कराने वाली जनपदीय पुलिस टीम माफिया खान मुबारक पर कार्यवाही के दौरान स्वयं इसका पालन नहीं कर पाई।एक तरफ जहां जनपद के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी बराबर मास्क लगाए नज़र आते हैं वहीं हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित कई सब इंस्पेक्टरों का मास्क मात्र दिखावे के लिए ही नज़र आ रहा है तथा अधिकांश सिपाहियों के चेहरों से मास्क ही नहीं गायब था बल्कि सोशल डिस्टेंडिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। क्षेत्र में चर्चा है कि आम नागरिकों द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन ना करने पर बेदर्दी से पिटाई कर मुकदमों में वांछित करने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई तो क्या पर भी उच्च अधिकारी कार्यवाही करेंगे।
माफिया खान मुबारक की संपत्ति ध्वस्त करने की कार्यवाही हुई पूरी – प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां


