लखनऊ/अम्बेडकरनगर: विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक केंद्र दरगाह किछौछा परिक्षेत्र के चौमुखी विकास का भरोसा शनिवार को महामहिम राज्यपाल ने दरगाह के प्रतिनिधि मंडल को दिलाया।
टाण्डा तहसील के रसूलपुर किछौछा में विश्व विख्यात सिमनान के सुल्तान व सूफी संत हज़रत मौलाना सैय्यद शाह मखदूम अशरफ जहाँगीर की दरगाह है जहां प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है लेकिन दरगाह परिक्षेत्र वर्षों से विकास की राह देख रहा है। दरगाह परिक्षेत्र के विकास के लिए शनिवार को दरगाह पीरजादगान कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता सैय्यद निज़ाम अशरफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के महामहिम राजयलाल आनंदीबेन पटेल से राज्यभवन में भेंट किया। वार्ता के दौरान महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रतिनिधि मंडल के विचारों को काफी गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विश्वास दिलाया कि हिन्दू मुस्लिम एकता के इस बड़े केंद्र का चौमुखी विकास अवश्य किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना सैय्यद शाह मोईनुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी (मोईन मियाँ) व सैय्यद जामी अशरफ अशरफी उल जिलानी ने दरगाह के ऐतिहासिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए दरगाह परिक्षेत्र की सुरक्षा व आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की तरफ महामहिम आनंदीबेन पटेल का ध्यान आकर्षिक कराया। विशेष भेंट के दौरान महामहिम ने दरगाह से जुटी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को काफी उत्सुकता पूर्वक जाना और अंत में प्रतिनिधि मंडल को पुनः भरोसा दिलाया कि ऐतिहासिक आध्यात्मिक केंद्र का शीघ्र चौमुखी विकास कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद निज़ाम अशरफ ने महामहिम का धन्यवाद ज्ञापित किया। आपको बताते चलेंकि पूर्व में भी पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के इसी प्रतिनिधि मंडल की मांग पर तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने दरगाह परिक्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ 45 लाख रुपये दिए थे जिससे दरगाह परिक्षेत्र में काफी कार्य हुआ था। साहिबे सज्जादा सैय्यद शाह मोइनुद्दीन अशरफ मोईन मियाँ ने कहा कि किछौछा दरगाह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और पूरे साल श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन दरगाह परिक्षत्रे का विकास मानो ठहर सा गया है इसलिए दरगाह परिक्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाया गया है जिस ओर मौजूद महामहिम राज्यपाल ने बड़ा आश्वासन दिया ह जिससे उम्मीद है कि जल्द दरगाह परिक्षेत्र की तश्वीर बदल जाएगी।