बलिया (नवल जी) बैंक कर्मचारियों का ज़बरदस्त हड़ताल के कारण उपभोक्ता काफी परेशान नज़र आए। बैंक कर्मियों ने बैंक कार्य का 31 जनवरी व 1 फरवरी को पूरी तरह से ठप रखेंगे जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों झेलनी पड़ेगी। दरसल युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन आह्वान पर बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर रखी है।कर्मचारियों ने बैंक के गेट पर भारी संख्या में उपस्थित होकर “हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो” के नारे के साथ जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
यही नहीं इस प्रदर्शन में बैंक के कर्मचरियों ने “वित्त मंत्री मुर्दा बाद के नारे भी लगाए” और “सरकार के चमचों देख लो बैंको में हड़ताल है” के सुर ताल के साथ प्रदर्शन जारी रखा। बैंक के कर्मचारियों का कहना है बेतन न मिलने से हम कर रहे है हड़ताल और कई सूत्री मांगे भी है अभी दो दिवसीय हड़ताल चल रहा है जिसके बाद मार्च में 3 दिवसीय हड़ताल चलेगा अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 1 अप्रैल से अनिश्चित काल तक जारी रहेगा बैंक हड़ताल !
आगे कर्मचारियों ने कहा हमारी मांगे जायज़ है लेकिन सरकार की यह अध्रमिता और अंहकार है।