अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर के सबसे बड़े उद्योग पर संकट के बादल छा गए हैं जिसके एक बड़ा वर्ग भुखमरी की कगार पर ही नहीं पहुंचा है बल्कि प्रदेश का बहुत बड़ा उद्योग पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है।
प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को हुई बुनकरों की प्रदेश स्तरीय संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार से पुनः कपड़ा उद्योग को बर्बाद होने से बचाने की गोहार लगते हुए बुनकर सभा ने चेतावनी दी गई है कि यदि नए शासनादेश में संसोधन कर मीटर रीडिंग प्रक्रिया शीघ्र नहीं हटाई गई तो आगामी 01 सितंबर से पूरे प्रदेश में पॉवर लूम बन्द कर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बुनकर समाज धरना प्रदर्शन करेगा और फिर भी यदि सरकार ने बुनकरों की समस्याओं को नज़र अंदाज़ कर फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था शुरू हैं कि गई तो आगामी 15 सितम्बर से प्रदेश के सभी पॉवर लूम बुनकर अपने अपने कनेक्शन को समाप्त करने के लिए पी.डी करने का प्रार्थना पत्र बिजली विभाग को देंगें। उक्त निर्णय उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की प्रदेश संचालन समिति ने बुधवार को लखनऊ में हुई बैठक में लिया तथा आगमी 26 अगस्त को पुनः वाराणसी में प्रदेश संचालन समिति की बैठक होगी जिसमें 01 अगस्त से होने वाली प्रदेश व्यापी हड़ताल, धरना प्रदर्शन, कनेक्शन पीडी आदि सहित आंदोलन की धार देने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने देते हुए बताया कि बुधवार को लखनऊ के बहुखंडीय विधायक निवास में स्थित विधायक रफीक अंसारी के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से विधायक हाजी रफीक अहमद अंसारी, हाजी रईसुद्दीन मेरठ, हाफिज इकराम मवाना, हाजी इमामुद्दीन अमरोहा, हाजी अज़ीज़ुलहई गोरखपुर, मोहम्मद नाज़िम गंजडुंडवारा, ऐनुलमुज़फ्फर मोहमदाबाद, राकेश कान्त राय वाराणसी, हाजी फारूक मऊआइमा, हाजी तफज़्ज़ुलहुसेन बाराबंकी, कलीम अख्तर कानपुर, अतीकुर्रहमान मेरठ, मोहम्मद इलियास खलीलाबाद, हाजी मोहम्मद इलियास शोएब मऊआइमा, अक़ील अहमद अंसारी वाराणसी, महबूब आलम टाण्डा आदि ने सम्बोधित किया।