अम्बेडकरनगर: रविवार की सुबह बीएससी के तृतीय वर्ष के 24 वर्षीय छात्र का बन्द कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह जौकाबाद का है जहाँ अरविंद मिश्रा के 24 वर्षीय पुत्र अंकुर मिश्रा का शव बन्द कमरे में पंखे से लटकत हुआ मिला। जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का निवासी था और जलालपुर में किराए के मकान में रहकर तैयारी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
बीएससी के छात्र का पंखे से लटकता मिला शव
