WhatsApp Icon

बिजली की समस्याओं के लिए टाण्डा तहसील में खुला कंट्रोल रूम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विद्युत विभाग सम्बंधित समस्याओं व व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर टाण्डा तहसील में कंट्रोल रूम खोला गया यह जो रविवार की रात्रि 8 बजे से शुरू हो जाएगा। बिजली सप्लाई व खराबी आदि सम्बंधित समस्याओं को कंट्रोल रूम के नम्बर 05273 222013 पर शिकायत कर सकते हैं। टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने बताया कि बिजली व्यवस्थाओं को मजबूत बनाते हुए कंट्रोल रूम में उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उसका निस्तारण किया जाएगा। आपको बताते चलेंकि ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण करने के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों के जारी प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी ने शासन की गाइड लाइन के अनुसार कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश टाण्डा तहसील प्रशासन को दिया था अजीज क्रम में रविवार को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो रात्रि 8 बजे से सक्रिय हो जाएगा। उक्त कंट्रोल रूम के माध्यम से उपभोक्ता अपने क्षेत्रों की बिजली सप्लाई, तार गिरने, ट्रांसफर खराबी आदि की समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!