WhatsApp Icon

बहन जी के 64वें जन्म दिन पर 64 किलो का केक काटकर मनाया गया जश्न

Sharing Is Caring:

बलिया (अखिलेश सैनी) कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर संस्थान में बुधवार को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का 64वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में नेताओ ने 64 किलोग्राम का केक काटा और पार्टी प्रमुख के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार व सुश्री मायावती जी को सीएम बनाने की बात कही। कहा कि केवल बसपा की सरकार में ही भ्रष्टाचार व गुंडाराज पर नकेल कसी जाती है। साथ ही यह भी कहा कि बसपा का एक एक कार्यकर्त्ता इसके लिये अभी से कमर कस ले । कहा कि बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाईचारा के साथ नि:स्वार्थ भाव से पार्टी ​हित में कार्य करने की जरूरत है। सीएए पर केंद्र सरकार को घेरते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता को केवल मूर्ख बनाया जा रहा है। भाजपा के लोग जिसके वोट से सत्ता में आए है, आज उन्हीं से उनके नागरिकता का प्रमाण मांग रहे हैं। कहा कि सीएए लागू करना छलावा है, इससे किसी का भला नहीं होने वाला। संबोधन के अंत में ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर हमें एक स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष राम, अनिल राय, अजय चौधरी डब्लू, इन्दल राम, वीरबल राम केशरी नंदन त्रिपाठी, सचिन्द्र सिंह, पिंकी सिंह, अरविंद सिंह, भोला राम, विनोद सेहरा, विक्रमा प्रसाद, शैलेन्द्र, निर्भय, गंगा, कै​फी अनीस, रामजी राम आदि ने भी सभा को संबोधित किया। व संचालन महफूज आलम ने किया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.