WhatsApp Icon

बजरंगी भाईजान की मदद से ओमान से आई संजय की लाश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मूल रूप से अम्बेडकर नगर जनपद के निवासी व रियल लाइफ के बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर प्रमुख समाजसेवी सैयद आबिद हुसैन के प्रयास से एक बार फिर विदेश में फंसी एक भारतीय की लाश सकुशल गांव आ गई। एक पखवारे की लम्बी मशक्कत के बाद नगर के गोविन्द गणेशपुर अटिका निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार तिवारी पुत्र इ्द्रिरका प्रसाद तिवारी की लाश ओमान से उनके गांव पहुंची।
संजय कुमार तिवारी पिछले दो साल से ओमान में काम करते थे। बीते 16 सितंबर को उनके घर इंटरनेट नंबर से काल आई कि उनकी मृत्यु हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों ने लाश को घर लाने के लिए काफी प्रयास किया। संजय तिवारी की पत्नी कांति तिवारी ने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।
बताया जाता है कि संजय जिस स्पांसर के पास काम कर रहे थे वह भी लाश भेजने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। स्पांसर का इनके परिवार के पास कोई संपर्क नंबर भी नहीं था। इस दौरान संजय तिवारी की पत्नी कांति तिवारी ने मदद की गुहार लगाई। इसकी सूचना समाजसेवी सैयद आबिद हुसैन को मिली।
सैयद आबिद हुसैन ने ओमान में भारतीय राजदूत मनु महावर और फकरुद्दीन आनरेरी कांन्सुलेट मश्कत एवं भारत के विदेश मंत्री को ट्वीट और ह्वाट्सएप के माध्यम से संजय तिवारी की विदेश में फंसी लाश को परिजनों तक पहुंचाने की बात रखी। अधिकारियों ने सैयद आबिद हुसैन को आश्वस्त किया कि संजय का शव तीन अक्तूबर को भारत पहुंच जाएगा। कुछ दिनों बाद संजय का शव उनके परिजनों को बिना कोई पैसा खर्च किये मिल गया। (साभार)

अन्य खबर

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए गवाहों को बुलाने से आक्रोश, डीएम से व्यवस्था देने की मांग

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

error: Content is protected !!