WhatsApp Icon

प्रदेश के पालिकाओं के लिए मॉडल साबित होगा रसड़ा:डीएम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

रसड़ा स्थानीय कोतवाली कार्यालय में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित फेज 1 सीसीटीवी सर्विसलांस सिस्टम का लोकार्पण शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हरिप्रसाद शाही, विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ, पालिकाध्यक्ष मोती रानी सोनी, ईओ बब्बन यादव व कार्यवाहक चैयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं उनके द्वारा पालिका क्षेत्र में स्वच्छता मिशन योजना के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व जलनिकासी की उत्तम व्यवस्था हेतु ड्रेनेजिंग के सर्वेक्षण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी हरिप्रसाद शाही ने कहा कि आज के दिन जिन योजनाओं का शुभारंभ रसड़ा नगर पालिका परिषद में हो रहा है। वह न केवल स्वस्थ,सुरक्षित व सुंदर रसड़ा बनाने में कामयाब करेगा बल्कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार की योजनाओं से लैस प्रथम ऐसा नगर पालिका होगा जो प्रदेश के लिए आदर्श व नजीर बनेगा। श्री शाही ने कहा सुरक्षा, स्वच्छता व जलनिकासी किसी भी नगर पालिका, महापालिका के लिये एक बड़ी चुनौती किन्तु आज से यहां प्रारम्भ इन योजनाओं के माध्यम से रसड़ा प्रदेश के लिए आईना बनेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार यहां दरवाजे दरवाजे कूड़ा कलेक्शन व जलनिकासी के व्यवस्थापन पर सर्वे कराया जा रहा। यह प्रयोग भी नगर विकास में वरदान साबित होगा। विशिष्ठ अतिथि एसपी बलिया ने कहा कि सुरक्षा व स्वच्छता दोनों एक बड़ी चुनौती है। इस दिशा ने रसड़ा नगर पालिका ने रसड़ा कोतवाली में सीसीटीवी सिस्टम स्थापित कर एक बड़ा योगदान दिया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था सबल होगी। कहा कि सुरक्षा स्वच्छता दोनों स्वास्थ्य समाज के लिए जरूरी है और यहां दोनों पर ध्यान दिया जा रहा है।

यह सौभाग्य की बात है। एसडीएम विपिन कुमार जैन ने कहा कि उनसे जो मांग रखी गई। उसपर पालिका के सहयोग से इन योजनाओं को शुरू किया जा रहा है और जल्द ही कृषि मंडी में मछली बाजार के स्थानांतरण, अतिक्रमण समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग को भी पूरा रसड़ा को वास्तव में एक स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को साकार किया जायेगा। कार्यवाह अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि आदर्श नगर पालिका रसड़ा को आदर्श बनाने एसडीएम साहब का जो योगदान व मार्गदर्शन मिल रहा है। उस पर चल कर रसड़ा को देश का माडल पालिका बनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी सिस्टम को कोतवाली को हस्तान्तरित करने का प्रपत्र अतिथि द्वय को सौंपा गया। इस मौके पर सभासद राजकुमार उर्फ रिंकू गुप्ता, परवेज आलम अंसारी, मुमताज अहमद, यशवंत सिंह, पप्पू , राजेन्द्र प्रसाद, मिंटू जायसवाल के साथ भाजपा नेता दिनेश वर्मा, सर्राफा व्यवसायी रामदुलारे जी,कान्ट्रेक्टर मंटू अंसारी, बृजेश त्रिपाठी उर्फ गुड्डू, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय आदि रहे। सभी के प्रति आभार ज्ञापन पालिका अध्यक्ष श्रीमती मोती रानी सोनी ने ज्ञापित किया।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!