अम्बेडकरनगर: शनिवार देर रात्रि में पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के चार थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है। राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल को सम्मनपुर थाना का चार्ज दिया गया है जबकि सम्मनपुर थानाध्यक्ष दयाशंकर को गैर जनपद रिलीव कर दिया गया है। बेवना थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय को बसखारी भेजा गया है जबकि बसखारी थानाध्यक्ष पी.एन तिवारी को राजेसुल्तानपुर भेजा गया है। बेवाना थाना की कमान जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस कप्तान ने शनिवार की देर रात्रि को उक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि अतिशीघ्र आदेश का पालन करते हुए सभी अपनी नई तैनाती के स्थान पर पहुंच कर चार्ज ले लें।
P
पुलिस कप्तान ने कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल


