अम्बेडकरनगर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने बहुप्रतीक्षित जिला कमेटी की घोषणा कर दिया है। कमेटी में एक प्रमुख महासचिव व चार महासचिव सहित आधा दर्जन से अधिक सचिव बनाए गए हैं। जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर कमेटी गठित की गई है और उक्त जिला कार्यकारणी कमेटी का अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी द्वारा किया गया है। जिला कार्यकारणी कमेटी में राहुल शुक्ला को प्रमुख महासचिव व मोहम्मद शाहिद को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नफीस अहमद, डॉक्टर प्रदीप सिंह, संदीप कुमार व श्रवण गौड़ को जिला महासचिव बनाया गया है। डॉक्टर प्रवीण द्विवेदी को जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी बनाया गया है जबकि विनय विद्रोही को जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। कमेटी में सात लोगों को जिला सचिव के पद पर असीन किया गया है जबकि सात ही लोगों को विशेष आमंत्रि सदस्य शामिल किया गया है। सचिव पद पर शहंशाह, सुजीत सिंह, सायरा बानो, ज़हीर अब्बास, डॉक्टर संजय गौतम, राहुल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव शामिल हैं जबकि सैय्यद मक़सूद अशरफ किछौछवी, गिरीश वर्मा, हम्माद अहमद, फरहत अब्बास, अतुल वर्मा व प्रमोद यादव को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। भारी भरकम जिला कार्यकारणी कमेटी में 25 सदस्य शामिल हैं।