अम्बेडकरनगर: ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण करने के प्रस्ताव से बिजली कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा के परिसर में मंगलवार से जारी धरना प्रदर्शन आगमी 04 अक्टूबर तक जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संगठन समिति के बैनर पर अधिशाषी अभियंता ए.के सिंह की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। श्री सिंह ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण कर सरकार उद्योगपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने तथा कर्मचारियों व उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बढ़ाने का काम करेगा। श्री सिंह ने कहा कि निजीकरण से आम उपभोक्ताओं सहित किसानों व बुनकरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उक्त अवसर पर आशीर्वाद विश्वकर्मा, मनीष यादव, शिवशंकर निषाद, विनय तिवारी, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, श्रीनाथ, गणेश प्रजापति, रिग्गी गुप्ता आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी संगठन समिति के खण्डीय मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी। श्री मुकेश ने बताया कि 29 सितंबर से जारी विरोध धरना प्रदर्शन आगामी 04 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना अनवरत जारी


