अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम सकल यादव के नेतृत्व पार्टी का 28वां स्थापना आदिवास काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राम सकल यादव व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने संयुक्त रूप से केक काट कर 28वां स्थापना दिवस मनाया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सैय्यद कसीम अशरफ, सन्दीप यादव, महेन्द्र यादव,मोहम्मद सईम, अंकुश पटेल, हरिकेश यादव, गुडडू पाल, सूर्या पासवान, नन्दू यादव, सईद रिंकू, जयहिंद पटेल, मनोज यादव, आलोक सिंह, अभिनव यादव, नईम,अमन वर्मा, अमन अग्रहरि, सूरज कन्नौजिया, हैदर अली, राजा खान, नासिर शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहने का दावा किया गया है।
धूमधाम से मनाया गया सपा का 28वां स्थापना दिवस


