WhatsApp Icon

धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मोत्सव

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के प्रेरणास्रोत, महामानव, प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संघठनकर्ता, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती जनपद में पहली बार बड़ी धूम धाम से भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर मनाया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने टांडा विधानसभा के सद्दरपुर मण्डल के बूथ संख्या 13 त्रिलोकपुर,14 शमशुद्दीन पुर,15 सुलेमपुर,में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी ने समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सतत् प्रयासरत रहते थे।पण्डित जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाई थी।आज भारतीय जनता पार्टी पण्डित जी के ही विचारों से ओत प्रोत होकर सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ आगे बढा रही है और विश्व में भारत की प्रभुता को स्थापित करने की ओर अग्रसर है। टाण्डा नगर के बूथ संख्या 61, 63, 64 पर श्रद्धेय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थिति रहकर सेक्टर संयोजक दिनेश सोनी उर्फ अप्पू सोनी तथा बूथ अध्यक्ष रंजीत चौहान, राम केवल चौहान एवं विक्रम चौहान व अमनदीप कन्नौजिया आदि के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया गया
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के जिला संयोजक डाक्टर राना रणधीर सिंह ने कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के बरहा नियामक चक,आमा, गोपालपुर, जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ने जलालपुर विधान सभा के डीह भियांव, हैदरा बाद,जिला सह संयोजक दिलीप पटेल (देव), ने सरदार पटेल नगर, विधायक अनीता कमल ने आलापुर विधान सभा के सोलहवां जल्लापुर, पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने खेमपुर सया, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय और गौरव उपाध्याय ने रसूलाबाद हौजापत्ती, जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त ने सकरावल, जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडेय ने भूपति पुर, नखमलपुर हेथरिया, ठेंगी प्रताप पुर, अकबरपुर नगर पालिक परिषद के चेयरमैन सरिता गुप्ता ने मीरानपुर, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने अकबरपुर के अब्दुल्ला पुर सिझौली, पंडाटोला, जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह (मोनू) ने शहजादपुर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री लीलावती वर्मा और गौतम उपाध्याय ने मुबारकपुर, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने टड़वा जलालपुर अहियां करौली लठौरी, जिला मंत्री दीपक तिवारी ने राबी बहाउद्दीन पुर, मंडल अध्यक्ष गोविंद साहब भगवान पांडेय, चक बसहिया अनिल पाण्डेय, आमा दरवेहपुर में अरविंद उर्फ मंटू सिंह, धर्मेंद्र मोरिया, मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, अमरजीत मौर्य, सदा राम वर्मा, अनुराग जायसवाल, रवि सिंह चौहान, दिलीप तिवारी, सुबास वर्मा, राजा राम मौर्य, दिनेश चौधरी, हरिदर्शन राजभर,महेंद्र वर्मा,आनंद श्रीवास्तव,मनोज मौर्य, राजेन्द्र निषाद, दान बहादुर यादव,सहित सभी मण्डल अध्यक्ष ने दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.