WhatsApp Icon

धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंती – तिरंगे को दी गई सलामी

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कार्यालय पर धवजारोहण कर तिरंगा को सलामी दिया। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने विकास भवन पर तिरंगा फहराया। एकलव्य स्टेडियम में क्रीड़ाधिकारी रितेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्ष में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ले जीवन पर विशेष प्रकाश प्रकट किया गया। जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारियों ने तिरंगा फहराने के बाद महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया। नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों सहित सभी विकास खंड कार्यालयों पर भी गांधी जयंती की धूम रही। इस दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल का विशेष ख्याल रखा गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने कहा कि पूजनीय महात्मा गांधी ने अहिंसात्मक आंदोलन की परंपरा को जन्म ही नहीं दिया बल्कि हमारे जीवन में उसकी अहमियत का एहसास भी दिला दिया है। टाण्डा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल के नेतृत्व में धूमधाम से जयंती मनाई गई। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल की अध्यक्षता में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। तिरंगा फहराकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गान्धी व लाल बहादिर शात्री के जीवन पर विशेष चर्चा की गई।गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा क्षेत्रीय गाँधी आश्रम में स्थित गाँधी जी की प्रतिमा, पटेल तिराहे पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा एवं कलेक्ट्रट परिसर के निकट डॉक्टर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत / उपजिलाधिकारी द्वारा महात्मा गाँधी जी के जीवन वृत्त पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी ग्रामों मे विशेष सफाई अभियान एवं वृक्षारोपढ कार्यकम खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा संचालित किया गया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम कराया गया।वाराणसी से आई एनडीआरएफ टीम ने त्रिलोकनाथ डिग्री कालेज टांडा में वृक्षारोपण व साफ सफाई अभियान चला कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सब्जी सरकारी, अर्धसरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर देश की शान तिरंगा को फहरा कर सलामी दी गई।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.