अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह नैपुरा में धारदार हथियार से गला काट कर 24 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एडिशनल एसपी व सीओ टाण्डा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मृतक के मित्रों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।
शनिवार देर रात्रि में नैपुरा कोइराना में खजुरहिया बाबा के पास स्थित एक ट्युवबेल पर आधा दर्जन से अधिक नशेड़ी मित्रों का जमघट लगा हुआ था कि किसी बात पर मित्रों में तकरार हो गई और देखते ही देखते 24 वर्षीय चमन पुत्र अय्यूब निवासी शेखपुरा छोटी बाजार का धारदार चाकू से गला काट कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने शब को कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही टाण्डा पुलिस उपाधीक्षक भी पहुंच गए और थोड़ी ही देर में एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र भी घटना स्थल पर पहुंच का मौके का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस मृतक के दो मित्रों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। चर्चा है कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात्रि में भी उक्त ट्युववेल के पास नशेड़ी मित्रों का जमघट लगा था और इनके बीच कुछ तकरार के बाद मृतक के मित्र लोग ही उसके ऊपर टूट पड़े और देखते ही देखते मौत के घाट उतार दिया। घटना ऐसे क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने दावा किया है कि हत्या का अतिशीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जाएगा।
धारदार चाकू से गला काट कर मित्र की ही निर्मम हत्या – सनसनी
