कपड़ा व्यवसाय में अपनी अहम भूमिया अदा कर रहे औद्योगिक ऐतिहासिक प्राचीन नगर टाण्डा के बुनकरों में जनसभा कर स्थानीय प्रशासन सहित प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको पुनः बताते चलेंकि 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने एक शासनादेश जारी कर पूरे प्रदेश के पॉवर लूम बुनकरों को बड़ी राहत प्रदान किया था जिसके अनुसार बुनकर बिजली कनेक्शन पर प्रत्येक माह प्रति हॉर्सपावर मात्र 143 रुपया ही अदा करना पड़ता था लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार में पुनः एक शासनादेश जारी कर फ्लैट रेट व्यवस्था समाप्त कर 01 जनवरी से मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू कर दिया था जिसको लेकर पूरे प्रदेश का बुनकर समाज आंदोलित था तथा 31दिसम्बर की रात्री से ही अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर रखा था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसम्बर को ही तत्काल प्रभाव से नए शासनादेश पर रोक लगा दिया जिससे बुनकरों में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रस्तावित हड़ताल को बल देने के उद्देश्य से टाण्डा नगर में 01 जनवरी को आक्रोश जनसभा प्रस्तावित थी लेकिन सीएम के एलान के बाद उक्त आक्रोश जनसभा को तत्काल धन्यवाद जनसभा में तब्दील कर दिया गया। बुनकर नेता हाजी कासिम अंसारी, शकील अंसारी, चौधरी तनवीर अंसारी आदि ने भी स्थानीय प्रशासन सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।