WhatsApp Icon

तहसीलदार ने पशु चिकित्सा टीम के साथ पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया(अखिलेश सैनी बलिया) जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही के निर्देश पर तहसीलदार सिकन्दरपुर दूधनाथ राम ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ जीवनलाल के साथ मंगलवार को पंदह ब्लाक अंतर्गत मुजही गांव स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने गौशाला में रखे गए 17 गोवंशों के स्वास्थ्य एवं रखरखाव के बारे में वहां मौजूद श्रीभगवान यादव व सफाई कर्मी से जानकारी हासिल कर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पशुओं को खिलाने के भूसा, हरा चारा, दवा आदि की भी जांच किया और उनके कार्य की प्रशंसा किया। कहा कि आप का गोवंश की सेवा कार्य प्रशंसनीय है। इस काम को अच्छी तरह से करते रहें।
बाद में तहसीलदार ने बताया कि सभी गोवंश अस्थाई रूप से गांव के किसान श्री भगवान के दरवाजे पर बनाये गए गौशाला में रहते हैं।जांच के दौरान किसी तरह की कमी नहीं मिली। इसी क्रम डॉ जीवनलाल ने बताया कि सभी गोवंश स्वस्थ हैं। बताया कि पशुओं की सेवा हेतु गौशाला में दो सफाई कर्मी रखे गए हैं ,जो दो शिफ्टों में ड्यूटी देते है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!