WhatsApp Icon

घाघरा नदी की रेत पर लावारिश हालत में मिले तीन शव – सनसनी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

घाघरा नदी अपने उफान पर है जिससे कई गांव प्रभावित भी हैं लेकिन सोमवार को घाघरा नदी के रेत पर अलग अलग स्थानों पर अचानक नज़र आए तीन शवों के कारण सनसनी फैल गई हालांकि शव कई दिनों पुराने प्रतीत हो रहे थे। थानाध्यक्ष का फ़ोन नहीं उठने के कारण पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो सका है।
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार सरयू नदी के उफान के बाद जलस्तर घटने के बाद अंबेडकर नगर जनपद अयोध्या बॉर्डर पर मिले कई शव ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना कहीं बाहर से बहकर आए हैं शव,
बता दे अम्बेडकरनगर अयोध्या बॉर्डर पर बसे गांव गोविंदपुर करमपुर बरसावां के पास नदी के कछार पर ग्रामीणों के द्वारा महिला पुरुष के शव देखे गए जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा जनपद फैजाबाद के पत्रकारों को दी गई पत्रकारों के द्वारा मामले में जानकारी लेने पर अंबेडकर नगर अयोध्या बॉर्डर पर बस्ती जिले के कछार पर तीन शव दिखाई दिए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सुबह दो शव को जो नदी के कछार पर लगे हुए थे उन्हें नदी में प्रवाहित कर दिया गया बाकी तीन शव अभी भी नदी के कछार पर पड़े हुए हैं जो बुरी तरीके से सड़ गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही। तो ही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बगल में श्मशान घाट है जहां पर कुछ शव गाड़े गए थे बाढ़ के कटान से निकलकर ऊपर आ गए जबकि सूत्रों के मुताबिक गोंडा के कैथी घाट पर 32 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटने से 19 लोग लापता थे। अब तो जांच का विषय है लेकिन वहीं पर एक शव पर कफन लगा हुआ है जबकि एक शव साड़ी में लिपटी हुई है। जबकि एक शव पर अधिक मिट्टी होने के कारण पहचान में नहीं आ रही पुरुष का शव है या महिला का वही शव के हालत देखते हुए यह बताया जा सकता है कि यह शव काफी दिन पुराने हैं। जानकारी के अनुसार मौके पर इब्राहिमपुर थाने के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया कामगार उनके मोबाइल की घण्टी बजती रही और मोबाइल नहीं उठा सका।

अन्य खबर

शॉर्ट सर्किट से जरनल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा

राहगीरों की जान का दुश्मन बना नगर पालिका का नाला

नवचयनित लेखपाल का असामयिक निधन से राजस्व विभाग व परिजनों में शोक की लहर

error: Content is protected !!