अम्बेडकरनगर: घर में अकेली सो रही महिला की चारपाई पर बैठ कर छेड़खानी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुराचार के प्रयास में असफल दबंग महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता द्वारा मामले की सूचना देने पर टांडा कोतवाली पुलिस ने आरोपी चन्दू पुत्र छोटेलाल निवासी छांगुर पुर मिश्रौलिया के खिलाफ मुकदमा संख्या 303/20 पर आईपीसी की धारा 452, 354, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति काम से बाहर गया हुआ था और वो अपने घर में चारपाई पर अकेली सो रही थी कि आरोपी चुपके से उसकी चारपाई ओर बैठ कर उसके शरीर से छेड़खानी करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि नींद टूटने के बाद जब उसे मना किया तो दबंग युवक गाली गलौज करते हुए मारपीर करने लगा और अब उसके व उसके पति को रात्रि में जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़िता व आरोपी दोनों एक ही जाति समुदाय के हैं। टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्रकरण पर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
घर में अकेली सो रही महिला से दुराचार का प्रयास – गिरफ्तार


