अम्बेडकरनगर: हैल्लो साहब, चाचा ने चाची को मारा है जिससे चाची बेहोश हो गई हैं, आप लोग जल्दी से आइये। कॉलर की सूचना पर डायल 112 के पीआरपी 1679 के कमांडर सुरेंद्र कुमार, सब कमांडर दिनेश कुमार व पायलट रामचन्द्र राम तत्काल रसमपुर इंदीपिण्डी थाना आलापुर में पहुंचे जहां 25 वर्षीय महिला रेनू चारपाई पर बेहोशी हालत में पड़ी मिली जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को रेनू को मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर उसके पति धीरज शर्मा ने स्वयं पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का गैर मर्द के साथ अवैध संबंध चल रहा था जिसको लेकर कई बार मना किया और उसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ और आक्रोश में गला दबा दिया जिससे रेनू की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अपराध संख्या 286/20 पर धारा 498 ए, 304 बी व 3/4 दहेज़ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गैर मर्द से सम्बन्ध बनाने पर नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट


