बलिया (अखिलश सैनी) गांव, गाय, गंगा व गीता से इस देश की पहचान है। गांव के लोग परिश्रम के पसीने से इस देश को सींचते हैं, जिसकी बदौलत हमारे देश में कभी मंदी नहीं आई।उक्त बातें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहीं। वह शनिवार को बैरिया में पूर्व प्रधान व नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी के पति स्व. शिवदयाल वर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गाय पालिए। गाय खरीदने की स्थिति नहीं है तो मुझसे बिना झिझक संपर्क करें। उन्होंने शिवदयाल वर्मा को गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि गरीबों के हित में किए जाने वाले कार्य ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने नागरिकता संशोधन बिल, एनपीआर व एनआरसी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, मुक्तेश्वर सिंह, रेवती के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय बहादुर सिंह, मंटू बिद, अश्वनी ओझा आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने व्यक्त किया।