बलिया(अखिलेश सैनी) भारतीय गणतंत्र की स्थापना का पर्व गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। 70 वें गणतंत्र को यादगार बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भारतीय गणतंत्र को गौरवान्वित करने की इस तिथि को गौरवमयी तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने भव्य तैयारी की है। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया है। वहां अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
गणतंत्र दिवस की शुरुआत सुबह सात बजे प्रभातफेरी से होगी। प्रभातफेरी चित्तू पांडेय चौराहे से होते हुए शहीद पार्क चौक तक जाएगी। सुबह 8:30 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण होगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। 9:30 बजे से पुलिस लाइन के मैदान में परेड का आयोजन होगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर परेड की सलामी लेंगे तथा सैन्य विधवाओं व अभिभावकों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान यहां स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। प्रात: 10 बजे से सभी शिक्षण संस्थाओं में झंडाभिवादन होगा। इस दौरान बालक बालिकाओं की साइकिल रेस होगी तथा 11:30 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध वितरण सीएमओ की देखरेख में होगा। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इधर पूर्व संध्या पर शहीद पार्क समेत कलेक्ट्रेट व चौराहों पर लगे सेनानियों की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाने काम किया गया।