अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल का पालन तथा महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर नज़र आ रहा है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को जलालपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। संयुक्त औचक निरीक्षण से कोतवाली में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी श्री मिश्र व पुलिस कप्तान श्री प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से थाना परिसर व कार्यालय सहित हवालात, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, बैरेक आदि का बारीकी से निरक्षण किया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने कोतवाली निरीक्षक को कोविड 19 के प्रोटोकॉल के लिए कई दिशा निर्देश दिया।
कोविड-19 : डीएम एसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण


