अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि को तेज़ाब से हुए हमले में दुकानदार तो बाल बाल बच गया लेकिन दुकान में काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाई है। मामला किराएदारी को लेकर चलो आ रजि रंजिश का बताया जा जा रहा है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह हयातगंज में स्थित प्रसिद्ध आज़ाद टेलर्स के बगल में मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अहमद उर्फ कल्लू पन्नी वाले की पन्नी की दुकान है जिसकी किराएदारी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मोहम्मद अरशद ने टाण्डा कोतवाली निरीक्षक को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात्रि लगभग 9:30 बजे जब वो दुकान बंद कर रहा था तो पड़ोस में स्थित पान विक्रेता अजीजुर्रहमान पुत्र अतिउल्लाह निवासी हयातगंज द्वारा तेज़ब डाला गया जिसमें पन्नी विक्रेता तो बाल बाल बच गया लेकिन उसकी दुकान में काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित का आरोप है कि किराएदारी की रंजिश को लेकर आरोपी व उसके पुत्र द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
बीती रात्रि में नशेड़ी दोस्तों ने मिलकर काटा अपने ही डॉक्टर का गला – मौत से मचा हड़कम