अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी उपेंद्र का शनिवार की शाम में रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उपेंद्र की पत्नी की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खुलाफ़ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया। आपको बताते चलेंकि कि उपेंद्र गत 22 सितंबर से ही लापता था। अकबरपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर 25 सितंबर को गुमशुदगी भी दर्ज कर लिया था लेकिन 26 सितंबर की शाम रेलवे लाइन के किनारे उपेंद्र का शव मिला। मृतक की तहरीर पर पुलिस ने उपेंद्र के मित्र असलम व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। मृतक उपेंद्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कई दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी – मुकदमा दर्ज


