WhatsApp Icon

उपेक्षा का दंश झेल रहे बेरोजगार नौजवान बेबसी का जीवन बशर करने पर मज़बूर-सपा जिलाध्यक्ष

Sharing Is Caring:

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा समाजवादी पार्टी के नवमनोनित जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव का स्थानीय डांक बंगला परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में सपा विधानसभा इकाई के अध्यक्ष विजय शंकर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर में जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों में सबसे अधिक अपमान व उपेक्षा नौजवानों, गरीबों का किया जा रहा है। नतीजा यह है कि बेरोजगारी,उपेक्षा का दंश झेल रहे नौजवान और गरीब दिशाहीन होकर बेबशी का जीवन गुजर बशर करने को विवश है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की तानाशाही पूर्ण कारगुजारियों व झूठ की बुनियाद हर मुद्दे पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई को आम जनों में प्रचारित करने का आह्वान किया। यदि ऐसा हुआ तो आने वाले आने वाले चुनाव में नौजवानों व गरीब समाज के बल पर सपा की सरकार स्थापित करने से कोई नहीं रोक नहीं पायेगा। इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सनातन पाण्डेय, चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मंत्री घूरा राम,पूर्व प्रमुख जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, लल्लन यादव,कालिका यादव,विजय शंकर यादव, रविन्द्र यादव, डॉ सन्तोष कुमार, सुरेश सिंह, सतीश सिंह, नमोनारायण सिंह, इकबाल कुरैशी,गुलजार अहमद, चंद्रजीत यादव, रामभवन शर्मा, घूरा प्रसाद गोड़, समीम अख्तर, भोला राम, संजय पासवान, रामविलास यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। स्वागत स्माफोह कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम यादव ने किया।

अन्य खबर

SIR अभियान को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम व एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, बुनकरों ने डीएम को पेश किया अंगवस्त्र

टाण्डा की मिट्टी में देशभक्ति, बेटी बीएसएफ से लौटी तो बेटा सेना में चयनित, उत्सव का माहौल

विधायक अभय कुमार सिंह ने किया उद्घाटन, ग्रामीण युवाओं में दिखा क्रिकेट का जोश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.