अम्बेडकरनगर: मंगलवार को दिन दहाड़े सार्वजनिक जनसेवा केंद्र संचालक से मनबढ़ दबंगों द्वारा असलहा के बल पर 40 हज़ार रुपये लूट कर फरार होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर थानाक्षेत्र के नेवादा बाजार के पकोली मोड़ पर संचालित जनसेवा केंद्र के संचालक पर शाम 4 बजे मोटर साइकिल से आए तीन बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक राम भरत से आधार कार्ड के माध्यम से रुपया निकलवाने की बात करते हुए जनसेवा केन्द्र में मौजूद रकम की जानकारी लिया और फिर दिन दहाड़े असलहा के बल पर केंद्र में मौजूद 40 हज़ार रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना की लिखित सूचना जनसेवा केंद्र के संचालक राम भरत के पुत्र तिलकराम ने स्थानीय थाना पर दिया। जैतपुर थानाध्यक्ष रकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र घटना का आवरण करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई लूट से बाजार व आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है।
असलहा के बल पर जनसेवा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े लूट – फरार


