WhatsApp Icon

अन्तर्जनपदीय मोटर साईकिल चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़ – 5 बाइक सहित 3 गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: आलापुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय मोटर साईकिल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच चोरी की मोटर साइकिलों सहित तीन अभियोक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार हुए दो अभियुक्तों की तलाश का दावा किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार को लगभग 08:35 बजे रात्रि में मुखबिर द्वारा आलापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 05 व्यक्ति हाइवे पर ग्राम अमड़ी लोहरा को जाने वाली नहर पुलिया के पास मोटर साईकिल लेकर संदिग्ध अवस्था में बेचने कि फिराक में खड़े है। प्रभारी निरीक्षक आलापुर मय फोर्स लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँचकर हिकमत अमली से तीन अभियुक्तों शिवम पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय प्रकाश पाण्डेय निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर, गुलाब चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय हरीराम विश्वकर्मा निवासी लखमीपट्टी थाना आलापुर, अजय पाण्डेय उर्फ आशीष पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी छिज्झिरपुर छोटू थाना जहाँगीरगंज को 05 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह निवासी शम्भू का पूरा थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ (गिरोह सरगना) व अजय पाण्डेय उर्फ आशीष पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी छिज्झिरपुर छोटू थाना जहाँगीरगंज मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहे।पुलिस की पूँछतांछ में अभियुक्तों ने बताया ये सभी लोग गाड़ी चोरी करके नम्बर प्लेट को बदल दिया जाता है तथा गाड़ी का फर्जी कागज तैयार कर बेचने का काम करते हैं अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ये गाड़िया आलापुर, थानाक्षेत्र अतरौलिया, अहिरौला, व फूलपुर जनपद आजमगढ़ व थानाक्षेत्र धनकटा जनपद सन्तकबीरनगर से चुराई है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ थाना आलापुर द्वारा मुकदमा संख्या 289/20 धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी पँजीकृत किया गया है। बरामद पाँच अदद चोरी की मोटर साईकिल UP44-AH-2263 सुपर स्पलेंडर, UP42-P-1678 होरो सीडी डीलक्स, UP50-AF-6391 सुपर स्पलेण्डर, UP47-M-5497 सुपर स्पलेण्डर व UP32-FY-3039 हीरो स्पलेण्डर है। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से आलापुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह , एसएसएल लल्लन यादव, दरोगा राजेश कुमार सिंह, सिपाही प्रकाश सिंह, अजय यादव, विकास कुमार, योगेन्द्र कुमार व राजेन्द्र सरोज शामिल रहे।

अन्य खबर

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

गाँव के वर्षों पुराने रास्ते की भूमि को खेत में मिलने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली से बचाओ के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

error: Content is protected !!