जनपद के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी का सहायक बनकर दुकानदारों से अवैध धन की वसूली करने वालो युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है हालांकि उसके खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है बल्कि पुलिस मात्र जांच की बात कर रही है। दूसरी तरफ अवैध धन देने वाले दुकानदार पर भी कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।
शनिवार की देर शाम जिला मुख्यालय के शहजादपुर में संचालित प्रसिद्ध दवा की दुकान गुप्ता फार्मा पर बुलेट से एक युवक आता है और स्वयं को एक एसडीएम का सहायक बताते हुए कुछ दस्तावेज दिखा कर दुकानदार से अवैध धन की मांग करता है लेकिन दुकानदार द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से संदिग्ध युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार गुप्ता फार्मा द्वारा दो-तीन बार पहले भी उस संदिग्ध युवक को अवैध धन दिया गया था। फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद युवक द्वारा हाथ जोड़ कर गलती की माफी मांगने का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शनिवार देर शाम हुई घटना के बाद युवक को अकबरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया मगर 16 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस मात्र जांच की बात कर रही है। चर्चा है कि गुप्ता फार्मा आखिर किन कागजात की डर से अपने को अधिकारी व एसडीएम का सहायक बताने वाले उक्त संदिग्ध व्यक्ति को दो-तीन बार अवैध धन दिया गया, क्या उस व्यक्ति के पास कोई ऐसा दस्तावेज है जिससे गुप्ता फार्मा पर खतरा मंडरा रहा है तथा उक्त दस्तावेज़ को किस विभाग द्वारा संदिग्ध युवक को उपलब्ध कराया गया। जानकारी के अनुसार इसी तरह जनपद के कई अन्य दुकानदारों से भी अवैध धन की मासिक वसूली की जाती है लेकिन दुकानदार अपनी कमी को छिपाने के लिए अवैध धन देना ही मुनासिब समझता है।
बहरहाल शनिवार को जनपद में दुकानदारों से अवैध वसूली का भंडाफोड़ हुआ लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया बल्कि मात्र जांच की बात ही कि जा रही है।