अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोराना से जंग में अपनी जान गवां कर समाज को बचाव के लिए सुरक्षा का आइना दिखाते हुए दुनियां से विदा हो चुके जिला पंचायत सदस्य दीपक तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अध्यक्षता और जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह (मिंटू) के उपस्थिति में हुए श्रद्धांजलि सभा में चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय दीपक तिवारी जी के सरल स्वभाव और समाजसेवी प्रवित्त के कारण वह हम सबके साथ साथ पूरे समाज के प्रिय थे।उनके निधन से समाज के साथ साथ हम सभी की बहुत बड़ी क्षति हुई है।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह (मिंटू) ने दीपक तिवारी को गरीब परिवारों के हितैषी और सच्चा समाजसेवी बताते हुए कहा कि दीपक तिवारी बहुत ही ईमानदार जिला पंचायत सदस्य थे।जिन्होंने कभी भी सेवा के अतिरिक्त कोई चाह नहीं किया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महामंत्री डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने किया।
श्रद्धांजलि सभा को पूर्व सांसद हरिओम पांडेय,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, अमरेन्द्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया,जिला उपाध्यक्ष दशरथ यादव, सुमन पांडेय, रफत एजाज़, पूर्व प्रत्याशी अवधेश दिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए दीपक तिवारी के निधन को पार्टी और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से चेयर मैन प्रतिनिधि भाजपा नेता मनोज गुप्त (गुड्डू), जिलामंत्री दीपक तिवारी, चंद्रिका प्रसाद, दिलीप पटेल (देव), इंद्रेश निषाद, शिव पूजन राजभर, जिला पंचायत सदस्य सतीश भारती, भाजपा नेता इंद्रमणि शुक्ल, डाक्टर आनन्द बहल, रुद्र प्रसाद उपाध्याय, डाक्टर शिवपूजन वर्मा, कमलेश मौर्य, कपिल देव तिवारी, स्वामी नाथ यादव, भाजपा नेता गौरव उपाध्याय, आईटी जिला संयोजक मनीष मिश्र, मण्डल अध्यक्ष सदा राम वर्मा, रणंजय सिंह, रवि सिंह चौहान, गौरव श्रीवास्तव, मनोज मौर्य, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, अमित प्रजापति, अशोक कनौजिया, विजय वर्मा, मनीष वर्मा ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अटल भवन में दीपक तिवारी को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


