अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय मध्यदेशिया वैश्य युवा समिति नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कमेटी का जनपद में विस्तार करते हुए 91 सदस्य टीम की घोषणा कर दिया है। जिसमें जनपद के विभिन्न बाजारों, कस्बों व गांव में रहने वाले स्वजतीय युवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने का निर्देश जिला अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के द्वारा दिया गया। 91 सदस्य कार्यकारिणी टीम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 18 पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य महासभा युवा समिति के जिला अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि संत पलटू दास व लोहिया की जन्मस्थली समाज को एकजुट करने में हमेशा से ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जिला अध्यक्ष के द्वारा घोषित 91 सदस्यी जिला कमेटी में जिला महामंत्री पवन कुमार, जनार्दन गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष, नरोत्तम, दुर्गेश, शिवकांत, हनुमान, प्रमोद, अनिल मद्धेशिया को उपाध्यक्ष, बृजेश मद्धेशिया, डब्ल्यू को संगठन मंत्री, कृष्ण गोपाल, अनिल, सर्वेश, अलगू ,बंटी को मंत्री, संगम को मीडिया प्रभारी, जितेंद्र को सह मीडिया प्रभारी एवं विनोद कुमार गुप्ता को आय व्यय निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। शिवमंगल गुप्ता, राजेश कुमार, गुलाबचंद, मनोज, लालता, बंटी, रामू, नीरज, दुर्गेश आदि कई सदस्यों को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।