WhatsApp Icon

फ़र्ज़ी अनामिका बन कर अनीता सिंह कर रही थी नौकरी – गिरफ्तार

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो के आंखों में धूल झोंक कर कूटरचित अभिलेखों के सहारे नाम बदलकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नौकरी करने वाली फर्जी अनामिका का असली नाम अनीता सिंह है, जो गिरफ्तार हो गई। इस गोरखधंधे की कलई खुलने के बाद यह फरार हो गई थी। अम्बेडकरनगर पुलिस ने इसे मैनपुरी जनपद से गिरफ्तार किया है और ऐसे ही कई जनपदों में जालसाजी करने वाले जालसाज पुष्पेंद्र को पुलिस तलाश कर रही है।
जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामनगर में तैनात अनामिका शुक्ला को जनपद पुलिस ने मैनपुरी ज़िले के थाना बेवर के लक्ष्मणपुर गांव से गिरफ्तार किया है। जांच में महिला का असली नाम अनीता सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 25 जनपदों में ऐसे ही फ्रॉड का मामला पकड़ा गया है, जिसमे शैक्षिक अभिलेख अनामिका शुक्ला के है और चेहरा बदल कर अलग अलग जनपदों नौकरी कराई जा रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 6 जून को आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद फर्जी शिक्षिका की गिरफ्तारी के लिए आलापुर पुलिस 2 दिनों से मैनपुरी जनपद में डेरा जमाए हुई थी, स्थानीय पुलिस की मदद से अनामिका शुक्ला के नाम से शिक्षण कार्य करा रही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार की गई महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से ट्रांजिस्ट रिमांड मिलने के आधार पर जनपद पुलिस उसे यहाँ ले आई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुष्पेंद्र नाम का व्यक्ति 22 हजार रुपया प्रति माह अनामिका शुक्ला के नाम से फर्जीअकाउंट में लेता था और 10 हजार रुपए अनीता को नगद देता था पुष्पेंद्र की तलाश की जा रही है।
लॉक डाउन के दौरान यह फर्जी शिक्षिका वाट्सप पर स्तीफा भेजकर अपने गांव भाग गई थी… पुलिस इसके बेटे के विद्यालय में दर्ज पते के आधार पर इसका पता खोज निकाला। गिरफ्तार महिला अनीता के अनुसार उसने एम ए तक की पढ़ाई किया है, उसके पति का देहांत हो गया था मायके जाते समय पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति उससे बस स्टैंड पर मिला था… उसी ने उसकी शिक्षिका के पद पर फर्जी तरीके से नौकरी दिलवाई थी। वेतन के नाम पर उसे केवल दस हजार रुपये दिये जाते थे, बच्चों को पालने के लिये ये नौकरी उसे मज़बूरी में करना पड़ रहा था। अनीता नामक महिला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रामनगर स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर बतौर शिक्षिका के पद पर कार्य कर रही थी।

अन्य खबर

संविधान, एकता और राष्ट्रवाद के संदेश के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया 77वां गणतन्त्र दिवस

✍️ संपादकीय | जब गणतंत्र हार गया, बाजार जीत गया, श्रम विभाग ग़ायब

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.