बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा होली त्यौहार के मद्देनजर रसड़ा में आजमगढ़ मंडल के सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में मिठाई व खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों व ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी की इस दौरान कुछ जगहों से खोवा मिठाई पनीर आदि की सेमपुलिंग की गयी। वहीं एक ट्रांसपोर्ट से हल्दी व नमकीन को उसके मालिक का पता नहीं चलने पर ट्रांसपोर्ट को ही जिम्मेदार बनाते हुए सीज कर दिया गया। इसी प्रकार रसड़ा कस्बा के कई दुकानों पर छापेमारी की गयी। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस बाबत डीवो बलिया महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से ढाई कुंतल खड़ा हल्दी वह एक कुंटल यादव नमकीन को सीज किया गया है। इसी प्रकार मिशन रोड स्थित प्रदुमन प्रसाद के दुकान से दो कि दोबारा मैदा बेसन दोबारा हल्दी व 10 टीना सरसों का तेल सीज किया गया। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, विपिन कुमार गिरी, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रताप तिवारी शामिल रहे।