अम्बेडकरनगर: अकबरपुर रोडवेज के पास गुरुवार को परिवहन विभाग की बस की चपेट में आए हेड कांस्टेबल मकबूल अहमद की इलाज़ के दौरान लखनऊ में मौत हो गई है। आपको बताते चलेंकि गुरुवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ड्यूटी कर बाइक से लौटते समय सड़क दुर्घटना हो गई थी। जिसमें घायल हेड कांस्टेबल मकबूल अहमद व कांस्टेबल अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल मकबूल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज़ के दौरान शुक्रवार को मकबूल अहमद की मौत हो गई। मृतक हेड कांस्टेबल मकबूल अहमद मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले थे, और मौके पर अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली श्रामिक स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को उतरवाने में ड्यूटी लगी हुई थी। दूसरी तरफ घायल दूसरा सिपाही अवनीश जिला अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है।